पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) पर पथराव की एक घटना सामने आई है। इस पथराव में हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना शनिवार देर शाम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के पास की बताई जा रही है। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा (Eastern Railway CPRO Kausik Mitra) ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी जांच की जाएगी।

वहीं इस घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। रेलवे अधिकारी कौशिक मित्रा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। साथ ही आगे इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा।” बता दें कि घटना के बाद यात्रियों में भी गुस्सा देखने को मिला।

इससे पहले जनवरी 2023 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बताया था कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास दो डिब्बों पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। आरपीएफ कमांडर ने बताया था कि यह घटना दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास हुई थी। उन्होंने कहा था, “पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी3 और सी6 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त पाई गईं। यह पाया गया कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास उस समय खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की ओर बढ़ रही थी।” यह जनवरी महीने में ट्रेन पर दूसरा हमला था।

जनवरी महीने में ही मालदा के पास हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली ट्रेन पर भी पत्थर फेंके गए थे। इस घटना में भी ट्रेन के शीशे टूट गए थे।

वहीं फरवरी में सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में पत्थरबाजी हुई थी। अधिकारियों ने इस मामले में प्राथमिक जांच की और इस आधार पर बताया कि हमें संदेह है कि ट्रेन पर कुछ बच्चों ने पत्थरबाजी की होगी। इसके पहले भी पहले भी विशाखापट्टनम के रेलवे यार्ड में इस ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरबाजी की गई थी जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया था।