Prepration For 2024 Lok Sabha Election: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां सभी पार्टियों (Opposition) ने शुरू कर दी है। विपक्षी दल भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Centre’s Narendra Modi Government) के खिलाफ एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर से अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत की है। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (5 जनवरी) को कहा कि वह राज्य में सभी रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे और फिर राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र के बाद विपक्षी दलों की एकता (Unity of Opposition) बनाने के लिए पूरे देश में यात्रा पर निकलेंगे।

2005 के बाद CM Nitish Kumar की ये 14वीं यात्रा

2005 के बाद से अपनी 14वीं यात्रा की शुरुआत करते हुए नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर में संवाददाताओं से कहा, “इस यात्रा का मकसद बिहार सरकार के चल रहे कार्यक्रमों का आकलन करना और लंबित कार्यों की स्थिति देखना है। हमारे अधिकारी हर शिकायत, प्रत्येक रुकी हुई परियोजना पर ध्यान दे रहे हैं और हम दो महीने में अनुपालन की मांग करेंगे।” यह पूछे जाने पर कि वह विपक्षी एकता के लिए अपनी राष्ट्रव्यापी यात्रा कब शुरू करेंगे, नीतीश ने कहा- “यात्रा का यह चरण फरवरी में समाप्त होगा, जिसके बाद बजट सत्र होगा। मैं विधानसभा सत्र के बाद बिहार से बाहर जाऊंगा।”

पश्चिमी चंपारण से Bharat Jodo Yatra के बिहार चरण की शुरुआत

वहीं राज्य के दूसरे सिरे पश्चिम चंपारण से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांका जिले के ऐतिहासिक मंदार पहाड़ी क्षेत्र में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के बिहार चरण की शुरुआत की और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। खड़गे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, ‘युवाओं को रोजगार प्रदान करने में असफलता और सांप्रदायिक रूप से आरोपित बयानबाजी से जनता का ध्यान भटकाना। केंद्र की बीजेपी सरकार यही काम कर रही है।’

Akhilesh Pratap Singh के नेतृत्व में शुरू होगी यात्रा

खड़गे कुछ दूरी से यात्रा में शामिल हुए पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य, अखिलेश प्रसाद सिंह वहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करेंगे। ये यात्रा बिहार के अधिकांश हिस्सों को छूते हुए 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया है। मैं उन्हें बता दूं कि अगर वह आज पीएम हैं, तो इसलिए कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने में सक्षम थी।

Centre पर खड़गे ने बोला हमला

खड़गे ने हमलावर अंदाज में कहा कि अगर आपके जैसे लोग पीएम बन सकते हैं और मेरे जैसा व्यक्ति, एक गरीब आदमी का बेटा, विपक्ष का नेता और एआईसीसी अध्यक्ष बनता है, तो यह केवल कांग्रेस की वजह से है। खड़गे ने यह भी पूछा कि भाजपा ने देश के लिए क्या किया है और कहा, “आपने न तो देश को आजादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई, न ही देश के लिए लड़ाई लड़ी। क्या आपने अंग्रेजों के खिलाफ हाथ उठाया है? यह कांग्रेस थी जिसने सब कुछ किया।”