रविवार को दिवाली है और पूरे देश से लोग दिवाली पर अपने घर जा रहे हैं। इसी बीच सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना सामने आई है। दिवाली और छठ के त्योहार पर शनिवार को सूरत से लोग अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई और चार लोग बेहोश हो गए हैं।

घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया

सूरत रेलवे स्टेशन से ही एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और वहां उनका इलाज किया जा रहा है। जैसे ही घटना की जानकारी सांसद और रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष को लगी, वह तुरंत अस्पताल पहुंच गई और घायलों से मुलाकात की।

पश्चिम रेलवे की पुलिस अधीक्षक सरजो कुमारी ने बताया कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े और इस दौरान अफरा तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बेहोश हो गए हैं और कुछ यात्रियों को घबराहट की शिकायत आई। कई यात्री चक्कर खाकर गिर पड़े।

वहीं इस मामले पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़े और इसी दौरान यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए त्योहारी सीजन में विशेष उपाय किए गए हैं। साथ ही सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्य से लोग अपने गांव जा रहे हैं। इसका असर शनिवार सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिखा। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और ट्रैफिक के कारण गाड़ियां काफी धीरे चल रही है। ट्रैफिक पुलिस ने निजी के उपयोग से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और कार मालिकों को गाड़ी चलाते समय धैर्य रखने के लिए भी कहा है।