WBSSC Scam: पश्चिम बंगाल में WBSSC भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी नौकरी खो चुके शिक्षकों का एक समूह गुरुवार को सौरव गांगुली के घर गया। इस दौरान शिक्षकों के इस ग्रुप ने गांगुली को पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय तक मार्च निकालने के लिए आमंत्रित किया।
हालांकि, NDTV ने एबीपी आनंद की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने उनके निमंत्रण को ठुकरा दिया है। शिक्षक 21 अप्रैल को होने वाले मार्च के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिए कोलकाता में गांगुली के आवास पर गए थे, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार,गांगुली ने जवाब दिया-कृपया मुझे राजनीति में शामिल न करें।
छात्रों को परेशानी न हो इस पर जोर देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि पश्चिम बंगाल के वे शिक्षक जिनकी नियुक्ति इस महीने की शुरुआत में भर्ती में अनियमितताओं के कारण रद्द कर दी गई थी, वे नई चयन प्रक्रिया पूरी होने तक पढ़ाना जारी रख सकते हैं। हालांकि, यह राहत केवल ‘बेदाग’ शिक्षकों के लिए है। जिनका नाम 2016 की नियुक्तियों की जांच के दौरान किसी भी अनियमितता से नहीं जुड़ा था। साथ ही, यह राहत कक्षा 9, 10, 11 और 12 के शिक्षकों के लिए भी है।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए समय सीमा तय कर दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि एसएससी को 31 मई तक नई भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी करना होगा और चयन प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करनी होगी।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य सरकार और आयोग 31 मई तक या उससे पहले हलफनामा दाखिल करेंगे, जिसमें विज्ञापन की प्रति और कार्यक्रम संलग्न होगा, ताकि 31 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सके। यदि निर्देशानुसार विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो जुर्माना लगाने सहित उचित आदेश पारित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
गैंगस्टर की पत्नी की बाउंसर, शोएब मस्तान गिरोह का हिस्सा; कितनी खतरनाक है लेडी डॉन’ जिकरा?