आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे थे। संजय सिंह डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर लगे जन सुरक्षा कानून (PSA) जाने के विरोध में प्रदर्शन करने वाले थे। इस बीच संजय सिंह ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में बंद कर दिया। लेकिन हैरानी तब हुई जब उनसे मिलने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहुंच गए।
गेट पर चढ़कर संजय सिंह ने फारूक अब्दुल्ला से की बात
हालांकि संजय सिंह का दावा है कि पुलिस ने फारूक अब्दुल्ला से उन्हें मिलने नहीं दिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फारूक अब्दुल्ला सर्किट हाउस के गेट के बाहर खड़े हैं। जबकि संजय सिंह अंदर खड़े हैं और वह गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से बात कर रहे हैं। पुलिस ने फारूक अब्दुल्ला को सर्किट हाउस में घुसने नहीं दिया। इसके बाद वह बाहर से ही संजय सिंह से बात करने लगे।
फारूक अब्दुल्ला LG पर भड़के
इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह यहां की स्थिति है। यहां एक निर्वाचित सरकार है, लेकिन लगता है कि उपराज्यपाल ही इसे चला रहे हैं। देश को इस स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए। संजय सिंह पथराव करने या गोलियां चलाने नहीं आए हैं। एक व्यक्ति संविधान के दायरे में बात करना चाहता है, लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं है। संजय सिंह संसद में मेरे मित्र रहे हैं और आप शिष्टाचार मुलाकात भी नहीं करने दे रहे हैं। यह आपकी नहीं, बल्कि उपराज्यपाल की गलती है।”
दूसरी ओर संजय सिंह गेट पर चढ़ गए थेऔर पुलिसवालों से सवाल किया कि फारूक अब्दुल्ला को उनसे क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। संजय सिंह ने सवाल किया, “वह (पूर्व) सांसद हैं, कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मैं भी सांसद हूं। क्या समस्या है? क्या अपराध है? आप हमें उनसे क्यों नहीं मिलने दे रहे हैं।”
संजय सिंह ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “बहुत दुख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये, उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?”