Sri Sri Ravi Shankar: ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ फाउंडेशन के संस्थापक (founder of Art of Living foundation) श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के चॉपर की तमिलनाडु (Tamil Nadu) में खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। चॉपर में श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य लोग सवार थे।

रविशंकर का चॉपर बुधवार (25 जनवरी, 2023) की सुबह कोहरे के कारण कदंबुर के पास ओक्कियम सरकारी स्कूल के खेल के मैदान में उतरा। इस दौरान जैसे ही रविशंकर प्लेन से उतरे, वैसे ही ग्रामीणों का एक समूह उनके पास आया और आशीर्वाद लिया।

पुलिस-दमकल और बचाव कर्मियों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि एक घंटे तक स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद रविशंकर पूर्वाह्न 11.15 बजे तिरुपुर जिले के कांगेयम के लिए रवाना हुए। आध्यात्मिक गुरु रविशंकर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेंगलुरु से कांगेयम जा रहे थे। इरोड के कलेक्टर एमआर एच कृष्णनुन्नी ने बताया कि श्री श्री रविशंकर सहित सभी सुरक्षित हैं। मौसम में सुधार के बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।

रविवार को पोलैंड से ग्रीस जा रहे विमान की कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले पोलैंड से ग्रीस जा रहे एक विमान की रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में बम की सूचना के बाद ये फैसला लिया गया था। इस विमान में 190 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस बात की जानकारी ग्रीक रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से दी थी। ये विमान रायनियर का था और ग्रीस जा रहा था। जैसे ही बम की सूचना मिली, वैसे ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और उन्होंने क्रू से संपर्क करने के बाद ग्रीक युद्धक विमानों को सुरक्षा में तैनात किया। इसके बाद विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड कराया गया था।

10 जनवरी को गोवा जा रही फ्लाइट की कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर गोवा जा रही फ्लाइट की 10 जनवरी को इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। बम होने की खबर के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। ये फ्लाइट मॉस्को से गोवा जा रही थी। फ्लाइट में कुल 236 यात्री थे।