Narendra Modi Election Rally: मेघालय के खेल विभाग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Conrad Sangma) के गृह निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। विभाग ने स्थान पर निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार किया है।
भाजपा (BJP)) ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को शिलांग और तुरा में चुनाव प्रचार (Election Campaign) में हिस्सा लेने वाले हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल तेम्बे ने बताया कि खेल विभाग (Sports Department) ने सूचित किया है कि स्टेडियम में इतनी बड़ी सभा की मेजबानी करना उचित नहीं होगा क्योंकि निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है और स्थान पर रखी सामग्री सुरक्षा संबंधी चिंता का विषय हो सकती है।
केंद्र द्वारा वहन की गई 90 फीसद धनराशि से 127 करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने पिछले साल 16 दिसंबर को किया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि कैसे एक स्टेडियम को उद्घाटन के दो महीने बाद ही प्रधानमंत्री की रैली के लिए ‘अधूरा और अनुपलब्ध’ घोषित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि क्या कोनराड संगमा और मुकुल संगमा (Mukul Sangma) हमसे (भाजपा) डर गए हैं? वे मेघालय में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आप कोशिश कर सकते हैं और प्रधानमंत्री की रैली (PM Narendra Modi Rally) को रोक सकते हैं लेकिन राज्य के लोगों ने (भाजपा को समर्थन देने का) मन बना लिया है।