Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली एक बार फिर खतरनाक प्रदूषण स्तर की गिरफ्त में है। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर की खराब होती एयर क्वालिटी पर कटाक्ष करते हुए छह साल पहले की एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा था, “कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में? कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पोस्ट आज भी प्रासंगिक बनी हुई है। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “छह साल की उदासीनता के बाद भी यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक बनी हुई है।”
दिल्ली में कितना रहा एक्यूआई?
राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी शनिवार सुबह बहुत खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 355 रहा। इंडिया गेट पर AQI 322 था। पालम क्षेत्र में AQI 320 दर्ज किया गया, जबकि धौला कुआं में AQI 269 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।
ये भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में सरकारी दफ्तरों का समय बदला
स्थानीय निवासी करण शर्मा ने कहा कि प्रदूषण के लेवल की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है और उन्होंने सरकार से बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। शर्मा ने कहा, “प्रदूषण बहुत ज्यादा है। हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।”
दिल्ली में बदला सरकारी दफ्तरों का टाइम
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रेखा गुप्ता सरकार और दिल्ली नगर निगम ने अपने दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। 15 नवंबर से दिल्ली में सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक काम करेंगे, जबकि नगर निगम कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करेंगे। फिलहाल, दिल्ली में सरकारी दफ्तर सुबह 9:30 बजे और नगर निगम के दफ्तर सुबह 9:00 बजे खुलते हैं। रेखा गुप्ता सरकार ने पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया।
