अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरा देश इस वक्त राममय है। ऐसे में अयोध्या के कार्यक्रम पर पूरे देश की नजरे हैं। 7 हजार से अधिक विशिष्ट अतिथियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है।

अब चर्चा अतिथियों को दिए जाने वाले खास प्रसाद की हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अतिथियों को प्रसाद दिया जाएगा। श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या आए अतिथियों को देने के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं। प्रसाद के पैकेट में मेवे के लड्डू, रामदाने की चिक्की, अक्षत, रोली और गुड़ रेवड़ी भी है। इसके अलावा प्रसाद के पैकेट में भगवान विष्णु का प्रिय ‘तुलसी दल’ भी होगा। प्रसाद के पैकेट को इस तरह से पैक किया गया है, ताकि समारोह की भव्यता इसमें साफ झलके।

उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या में इसके मद्देनजर पूरी नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा तो बढ़ाई ही गई है लेकिन अयोध्या को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

अयोध्या के हर एक चौराहे पर पुलिस और कमांडो लगे हुए हैं। कुछ इलाकों में तो अयोध्या के लोगों का भी आईडी कार्ड चेक किया जा रहा है। यूपी पुलिस के तीन डीआईजी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं 17 आईपीएस, 100 पीपीएस, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कांस्टेबलों की तैनाती अयोध्या में की गई है।

यहां पढ़िए अयोध्या की पूरी कवरेज

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जगह-जगह राम भक्तों को मुफ्त चाय, कॉफी और दूध बांट रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में रविवार यानी 21 जनवरी की रात से ही सुंदर कांड और श्रीराम चरित मानस का पाठ के आयोजन किए जा रहे हैं।

इन जगहों पर रहेगी छुट्टी

झारखंड सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है। इसके पहले बीजेपी शासित कई राज्यों और दिल्ली में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।