उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को सोमवार को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड की इजाजत दी है। लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़े मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि उनका बुलडोजर पंचर हो गया। वहीं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रियंका गांधी के मौन व्रत पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट किए।

दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर एंकर अंजना ओम कश्यप के टीवी डिबेट शो में एक सवाल के जवाब में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप जिस पार्टी में हैं वहां ज्यादा चिंता मत कीजिए क्योंकि मुझे आपकी ज्यादा चिंता रहती है। इनके प्रदेश अध्यक्ष भाषण दे रहे हैं कि नेता कैसा होना चाहिए, किसी को कुचलना नहीं चाहिए। ये भाषण देने की बजाय आप प्रधानमंत्री को जाकर कहते कि देश का गृह राज्य मंत्री जिसपर धारा 302 का मुक़दमा है, उसे हटाइए। जो ये कहता हो कि हम मंत्री से ज्यादा बड़े गुंडे हैं।

आगे अनुराग भदौरिया ने कहा कि ऐसे लोगों को आपने देश का गृह राज्य मंत्री बना रखा है तो आप उससे आशा क्या करेंगे…उसका बेटा फूल थोड़ी बरसाएगा..उसका बेटा यही काम करेगा। साथ ही सपा प्रवक्ता ने कहा कि लगातार नौ दिन हो गए और सुधांशु त्रिवेदी कह रहे हैं कि नौ दिन के बाद हमने 14 दिन की रिमांड मांगी. आप इसे अपनी उपलब्धि मानते हैं। 8 लोगों की मौत हुई है और आप उसके जिम्मेदार हैं। उस व्यक्ति ने 8 परिवार को जीते जी मार डाला है, उसके बारे में आपको चिंता नहीं है, आपको किसी भी तरह से भाजपा का बचाव करना है।

इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए सुधांशु त्रिवेदी से कहा कि आपके योगी आदित्यनाथ जो बुलडोजर लेकर घूमते थे, पता नहीं किस कोपभवन में चले गए, लगता है उनका बुलडोजर पंचर हो गया। अगर बुलडोजर में डीजल ख़त्म हो गया हो तो कहिए हम डीजल भर देते हैं। टीवी डिबेट में ही मौजूद रहे जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अनुराग भदौरिया के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं इनकी बात से सहमत हूं। सुधांशु जी आप भी समाजवादी पार्टी की राह पर चलिए. जैसे इंडियन मुजाहिदीन का केस ड्राप हो गया वैसे ही आप भी केस ड्राप कर दीजिए।

लखीमपुर मामले पर प्रियंका ने रखा मौन व्रत तो सोशल मीडिया पर हुए तंज, बोले- जितने मिनट रखा व्रत, मिलेगी उतनी सीटें

सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया और मौन व्रत रखा। इस दौरान उनके साथ बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग के नारे वाली पट्टी थी। लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे का नाम आने के बाद से ही प्रियंका गांधी अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। 

प्रियंका गांधी के द्वारा मौन व्रत रखे जाने की तस्वीर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी. ट्विटर हैंडल @dipak_kSingh ने लिखा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस को उनके मौन व्रत मिनटों के मुकाबले बराबर सीटें मिलेंगी, मुझे उम्मीद है कि यह 10 मिनट से ज्यादा नहीं चली ! वहीं ट्विटर हैंडल @saurabh__tweeet ने भी लिखा कि चुनाव के बाद कांग्रेस वाले पूरे समय के लिए मौन होने वाले हैं।