PM Modi Metro Ride with Students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (11 दिसंबर, 2022) को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान, उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई और स्कूल के बच्चों के साथ मेट्रो में सवारी की। प्रधानमंत्री ने टिकट खरीदकर बच्चों के साथ मेट्रो की सवारी की।

सपा नेता ने कसा तंज

पीएम मोदी ने फ्रीडम पार्क स्टेशन पर टिकट खरीदा। मेट्रो में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों के साथ बातें करते नजर आए। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। सपा नेता आई पी सिंह ने पीएम मोदी की छात्रों के साथ फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा, “आज संडे के दिन कौन सा स्कूल खुला है?”

पीएम मोदी ने नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सबसे पहले उन्होंने नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से नागपुर और बिलासपुर के बीच आने जाने वालों के लिए पहले के मुकाबले कम समय में यात्रा करना संभव होगा। इसके अलावा, पीएम ने अन्य नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया।

गोवा में भी तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया

इसके बाद, वे गोवा (Goa) पहुंचे और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) समेत तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के जरिए देश की जनता को आयुर्वेद के बारे में जागरुक किया जाएगा और देश को अधिकतम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी में 9वें विश्व आयुर्वेद समापन समारोह में AIIMS का उद्घाटन किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

शॉर्टकट से नहीं चल सकता है देश: पीएम

नागपुर में अपने भाषण में पीएम मोदी ने विक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने शॉर्ट-कट की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों का उद्देश्य सिर्फ झूठे वादों के साथ सत्ता हासिल करना है। उन्होंने कहा, “मैं देश की राजनीति में आने वाली कुरूपता को लेकर देश के लोगों को सावधान करना चाहता हूं। शॉर्टकट का सहारा लेने वाले राजनीतिक दल और नेता हर करदाता के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं। उनका मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना है और सरकार बनाने के लिए झूठे वादे करते हैं।”