भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की जब सरकार होती थी तो वो आतंकियों को छोड़ने का काम करती थी। लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तो ये उन्हें ठोकने का काम करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।
मेरठ में एक जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। इससे पहले सत्ता में रहने वाली पार्टी सपा आतंकियों को जेल से छोड़ दिया करती थी। लेकिन भाजपा आतंकियों को ठोंकती है। सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश या हिंदुस्तान में किसी आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा।
सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में कोई दंगा नहीं हुआ है। जबकि समाजवादी पार्टी दंगा कराकर लोगों को बांटने के काम में माहिर है। विधायक ने कहा कि सरकार ने पुलिस को गैर कानूनी काम करने वाले के खिलाफ कार्य करने की खुली छूट दे रखी है।
विधायक ने दावा किया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बताते चलें कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद संगीत सोम देश भर में चर्चाओं में रहे थे। बताते चलें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गर्म है।
गौरतलब है कि राज्य विधि आयोग ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण) विधेयक-2021 का प्रारूप तैयार कर लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग (यूपीएसएलसी) की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘राज्य विधि आयोग, उप्र राज्य की जनसंख्या के नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण पर काम कर रहा है और एक विधेयक का प्रारूप तैयार किया गया है।’’ राज्य विधि आयोग ने इस विधेयक का प्रारूप अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है और 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय मांगी गई है।