UP Assembly Winter Session: बिजनौर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुए हत्याकाण्ड के मुद्दे पर विधान परिषद में समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के सदस्यों ने आज जमकर हंगामा किया। बुधवार (18 दिसंबर) जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सपा-कांग्रेस के सदस्यों ने पीठ के नजदीक पहुंच कर खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदस्य ‘प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त है’ के नारे लगाए। वहीं सीएम योगी ने विधानसभा में उन्नाव और बिजनौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

क्या बोले सीएम योगी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की घटना पर सदन में कहा कि अदालत की सुरक्षा के लिए सरकार के पास कार्ययोजना है। उन्होंने कहा कि बिजनौर जैसी घटनाओं को सरकार रोकेगी। न्यायपालिका, महिलाओं और पूरे प्रदेश की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

सदन में हुआ जमकर हंगामा: विपक्ष के सदस्यों की मांग थी कि प्रश्नकाल स्थगित कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाए, लेकिन सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद 11.20 पर दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू होते ही एक बार फिर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्य आसन के नजदीक आकर हंगामा करने लगे और कानून व्यवस्था के मुददे पर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिष्ठाता ओम प्रकाश शर्मा ने सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

https://www.youtube.com/watch?v=qGbTzK5zHuI

क्या है मामला: गौरतलब है कि बिजनौर जिले में सीजेएम अदालत में मंगलवार को हमलावरों ने अदालत में घुसकर पेशी पर लाये गये एक आरोपी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये। इस दौरान दूसरा अभियुक्त भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। दोपहर बारह बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो सदस्यों ने सदन की विशेषाधिकारी समीतियों की बैठकों में जिला प्रशासन के अधिकारियों के शामिल न होने का मुददा उठाया। इस पर अधिष्ठाता ने नेता सदन दिनेश शर्मा से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा। इसके बाद सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में बलात्कार, महिला उत्पीड़न के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया।