बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को 2026 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी की साजिश काम नहीं करेगी।

अखिलेश ने की ममता के जीत की भविष्यवाणी

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी 2026 में पश्चिम बंगाल चुनाव और 2027 में उत्तर प्रदेश चुनाव हार जाएगी। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बड़े अंतर से जीतने वाली हैं। ये बीजेपी वाले हर जगह साजिश करते हैं। इस बार इनकी साजिश काम नहीं करेगी। पहले ये बंगाल में हारेंगे, और फिर यूपी में भी हारेंगे।”

SIR को लेकर योगी पर अखिलेश का बड़ा आरोप

इस बीच अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और दावा किया कि सीएम चुनाव आयोग के अधिकारियों से SIR डेटा में धोखाधड़ी करने के लिए कह रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा, “जब मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके वोटों की गिनती से चार करोड़ वोट कम कर दिए गए हैं, तो वह असल में अधिकारियों से धोखाधड़ी करने के लिए कह रहे थे। इस समय जो डेटा सामने आ रहा है, वह साबित करता है कि चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को अपनी विश्वसनीयता दिखानी होगी। क्योंकि अगर राज्य सरकार और SIR के आंकड़ों में कोई अंतर है, तो चुनाव आयोग को SIR के मकसद और पूरी रिवीजन प्रक्रिया पर विचार करना होगा।”

अयोध्या के शौर्य, वैभव व पराक्रम के आगे नहीं टिक पाया कोई दुश्मनः योगी

SIR को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यूपी के लिए बदले हुए शेड्यूल के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 6 जनवरी को पब्लिश की जाएगी। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी, जबकि उत्तर प्रदेश की फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को पब्लिश की जाएगी।

अमित शाह ने किया था बीजेपी की जीत का दावा

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के बंगाल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा था कि पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में अवैध प्रवासियों की कथित घुसपैठ पर भी सवाल उठाया और उनकी सरकार पर सीमा पर बाड़ लगाने के लिए ज़मीन देने से इनकार करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कोलकाता में बीजेपी विधायकों और सांसदों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की।

ममता ने दिया था जवाब

दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी ने अमित शाह को महाभारत के “दुशासन” कहकर जवाब दिया। टीएमसी के स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने मां-माटी-मानुष के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और आम लोगों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। पढ़ें यूपी पुलिस ने 2025 में मार गिराए 48 अपराधी