मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से अपील की है कि राज्‍यसभा चुनावों के लिए प्रदेश से एक मुस्लिम को नामित किया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्‍पसंख्‍यक इकाई के महासचिव इदरीस खान ने कहा है कि इस कदम से पार्टी की छवि सुधरेगी और मुस्लिम मतदाता भी पार्टी की अोर आकर्षित होंगे।

23 मार्च को भेजे गए पत्र में इदरीस लिखते हैं, “2012 में आपने इब्राहीम कुरैशी को मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा भेजने का फैसला लिया था, लेकिन अ‍ाखिरी समय में उन्‍हें सीट नहीं दी गई और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सत्‍यब्रत चतुर्वेदी को राज्‍यसभा सांसद बना दिया गया। अगर आप किन्‍हीं वजहों से कुरैशी को सांसद नहीं बनाना चाहती थीं, तो किसी और मुस्लिम नेता को मौका दिया जा सकता था। वे कौन से नेता हैं जो आपका फैसला बदलवाने के लिए साजिश रचते हैं, आपने पता लगाने की कोशिश क्‍यों नहीं की? यह आपकी नेतृत्व क्षमता पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगाता है।”

Read more: पार्टी के लिए आगे का रास्‍ता क्‍या है? इस सवाल पर सोनिया ने किया सड़क, पेड़ और बारिश की ओर इशारा

पत्र में आगे लिखा है, “2012 के बाद, 2014 में पार्टी ने फिर मुस्लिम उम्‍मीदवार को राज्‍यसभा नहीं भेजा। सैयद साजिद अली, मसर्रत शाहिद, इब्राहिम कुरैशी और बाकी नेता दिल्‍ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के शीर्ष पदाधिकारियों के संपर्क में थे, लेकिन सीट कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के नाम कर दी गई। अगर इस बात भी पार्टी किसी मुस्लिम उम्‍मीदवार को राज्‍यसभा नहीं भेजती, तो यह पूरे समुदाय के लिए बड़ा धक्‍का साबित होगा।”

खान ने आरोप लगाया कि कांगेस कार्यकर्ता पार्टी अध्‍यक्ष तक अपनी बात पहुंचा पाने में नाकाम हैं क्‍योंकि ऐसा करने का कोई तरीका ही नहीं है। खान ने सोनिया गांधी से पत्र में कहा है, “ऐसा सिस्‍टम बनाइए कि जो पार्टी अध्‍यक्ष को पत्र लिखे, कम से कम उसे आपकी तरफ से एक जवाब तो मिले। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।”

Read more: यूपी में जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस, चुनावी मैदान में उतर सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा

राज्‍य सभा में मध्‍य प्रदेश की तीन सीटें खाली होने वाली हैं। बीजेपी की ओर से राज्‍यसभा सांसद अनिल माधव दवे और पत्रकार चंदन मित्रा तथा कांग्रेस के विजय लक्ष्‍मी साधो रिटायर होने वाले हैं।