Congress : छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज शुरू हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण प्रोग्राम के तौर पर देखा जा रहा है।

अधिवेशन के पहले दिन एक अहम मीटिंग से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नदारद रहेंगे। यह मीटिंग पार्टी के शीर्ष निकाय, कार्यसमिति के चुनावों पर चर्चा से जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फ्री हैंड देना चाहता है और किसी तरह के फैसलों को प्रभावित नहीं करना चाहता।

गांधी परिवार के अलावा कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले नेताओं को गांधी परिवार की कठपुतली के तौर पर भी देखा जाता रहा है, गांधी परिवार की मीटिंग से दूरी इस चर्चा को खत्म करने की एक कोशिश के तौर पर भी देखी जा रही है।

अक्टूबर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली थी कमान

2014 के बाद से चुनावों में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी ने पिछले कुछ वक्त में पार्टी के बीच आंतरिक कलह का भी सामना किया है। पार्टी आलाकमान पर इस बात का दबाव था कि गांधी परिवार की चुनावी विफलता के बावजूद पार्टी नेतृत्व में बदलाव क्यों नहीं किया जा रहा है। इसके बाद फैसला हुआ कि पार्टी नेतृत्व के लिए चुनाव कराए जाएं।

राहुल गांधी ने इन चुनावों में प्रत्याशी के रूप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। इसकी साफ वजह किसी नॉन गांधी को पार्टी का नेतृत्व देने की थी। अक्टूबर 2022 में पार्टी को नया अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में मिला और अब पार्टी उस चर्चा को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसमें गांधी परिवार को सबकुछ समझा जाता रहा है।

CWC के चुनाव को लेकर क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस का यह राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनावों को लेकर जब पार्टी प्रभारी जयराम रमेश से पूछा गया तो उन्होने कहा कि संचालन समिति कल इस पर फैसला करेगी। संचालन समिति की बैठक के दौरान यह मामला निश्चित रूप से सामने आएगा मैं आज इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। जयराम रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम (सीडब्ल्यूसी) चुनावों के लिए तैयार हैं, सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अगर फैसला चुनाव के पक्ष में आता है, तो चुनाव होंगे।”