लोक सभा चुनाव 2019 पर नजरें गड़ाए बैठे विपक्ष ने एक साथ मंच पर आकर ताकत दिखाई है। रविवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विपक्ष का हर बड़ा चेहरा मंच पर मौजूद रहा। यह सभी चेन्नई स्थित डीएमके के मुख्यालय पहुंचे थे। यहां सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मूर्ति का अनावरण किया। यहां डीएमके मुखिया स्टालिन ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का उद्घोष भी किया।
करुणानिधि की मूर्ति को डीएमके के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सीएम अन्नादुरई की मूर्ति के पास ही स्थापित किया गया है। सोनिया गांधी ने डीएमके के मुख्यालय में स्थापित की गई ब्रांज से बनी करुणानिधि की नौ फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। डीएमके चीफ स्टालिन ने व्यक्तिगत तौर पर सोनिया गांधी को करुणानिधि की मूर्ति के अनावरण के लिए आमंत्रण दिया था। बीते दिनों ही दिल्ली पहुंचे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया था। मूर्ति के अनावरण से पहले सोनिया गांधी ने मरीना बीच पर बने करुणानिधि के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सोनिया ने सुरियन मरईवधिलई (सूर्य कभी मद्धम नहीं हो सकता) किताब का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान केरल के सीएम पिनारई विजयन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी, डीएमके के बड़े नेता, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में कई अन्य पार्टियों के नेता, फिल्मी कलाकार और बिजनेस मैन शामिल हुए।
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि, ‘करुणानिधि ने हमेशा देश के संविधान की रक्षा की। लेकिन आज जो सरकार है वह तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे देश की आवाज को दबा रही है। भारतीय जनता पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सभी एकजुट हो रहे हैं’। राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हम भारत की सोच को किसी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे। देश के संस्थानों सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई और चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है’।
(फोटो सोर्स : Twitter/@INCIndia)
सोनिया गांधी द्वारा प्रतिमा का अनावरण किए जाने के बाद डीएमके मुखिया स्टालिन ने राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल का नाम देता हूं। फासीवादी ताकतों को राहुल गांधी सकते हैं।’ स्टालिन ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ‘पीएम मोदी के पांच साल के कार्यकाल में देश 15 साल पीछे हो गया है। अगर वह दोबारा पीएम बने तो देश 50 साल पीछे चला जाएगा। मोदी तानाशाह की तरह काम करते हैं’।