Sonia Gandhi and Rahul Gandhi: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में एक बांग्लादेशी पत्रकार और एक इंडियन समाचार पोर्टल जयपुर डायलॉग्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हाई ग्राउंड्स पुलिस ने बांग्लादेशी अखबार ब्लिट्ज के संपादक और जर्नलिस्ट सलाह उद्दीन शोएब चौधरी और जयपुर डायलॉग्स की अदिति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कांग्रेस के सदस्य श्रीनिवास ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दी थी और इसके बाद ही बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

श्रीनिवास ने अपनी शिकायत में कहा कि सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर आरोप लगाया कि सोनिया गांधी पाकिस्तान की आईसआई एजेंट हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह दो धर्मों के बीच में दुश्मनी पैदा करने के इरादे से की गई थी। इतना ही नहीं उसमें यह भी दावा किया कि इंटर रिलीजन मैरिज और भारत की नागरिकता हासिल करने के बाद भी वह ईसाई धर्म को ही फॉलो करती हैं। श्रीनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चौधरी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने विदेशी दोस्त के साथ मिलकर एक महिला का यौन उत्पीड़न किया था।

बांग्लादेशी पत्रकार के ट्वीट को द जयपुर डायलॉग्स पर शेयर किया गया

श्रीनिवास ने कहा कि अदिति ने सलाह उद्दीन शोएब की पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट द जयपुर डायलॉग्स पर शेयर किया। इसकी वजह से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास में पहुंच गया। हाई ग्राउंड्स पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में कहा गया कि इस तरह से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। वे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल रहे हैं।

राहुल गांधी के दोस्त को कांग्रेस ने बनाया लोकसभा में डिप्टी लीडर, के. सुरेश को दिया ये अहम पद

पुलिस मामले की कर रही जांच

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के रिजल्ट के आधार पर ही आगे एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस पार्टी वकीलों की मदद से एक कमेटी का गठन करने पर विचार कर रही है। इसका काम ऑनलाइन फर्जी खबरों और गलत जानकारी से निपटने पर होगा। अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता में इस तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान के लिए एक मीटिंग भी की गई थी।