Sonia Gandhi Net Worth: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। दरअसल, सोनिया की तबीयत खराब रहने लगी है इस कारण से वह रायबरेली से लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेगीं। पार्टी उन्हें राज्यसभा के रास्ते उच्च सदन में भेज रही है। आइए, जानते हैं कि सोनिया गांधी कितनी संपत्ति की मालकिन हैं।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, उनके पास 90,000 रुपये नकद हैं। पिछले कुछ सालों में सोनिया गांधी की कुल संपत्ति में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है। 2014 में उनकी संपत्ति 9.28 करोड़ बताई गई थी, जो 2019 में बढ़कर 11.82 करोड़ हो गई और 2024 में बढ़कर 12.53 करोड़ हो गई। 2014 से 2019 तक संपत्ति में लगभग 27.59% और 2019 से 2024 तक लगभग 5.89% की बढ़ोतरी हुई है।

इटली में भी प्रॉपर्टी

अब राज्यसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन में दिए गए एफिडेविट में सोनिया ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा बताया है। उस प्रॉपर्टी की कीमत 26,83,594 रुपये (26.83 लाख रुपये) है। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके द्वारा जो हफलनामा दिया गया था उसमें इटली की प्रॉपर्टी की कीमत करीब 19.9 लाख रुपये थी। अब इसमें भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2019 के चुनाव में इस प्रॉपर्टी का जिक्र किया गया था लेकिन उसकी कीमत नहीं बताई गई थी।

कुल कितना सोना और चांदी

सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी, 1267 ग्राम सोना और ज्वेलरी हैं। वहीं, 2019 में सोनिया ने दिल्ली के पास डेरामांडी गांव में तीन बीघा जमीन और सुल्तानपुर महरौली में 12 बीघा जमीन बताई गई थी। हालांकि, इस बार के एफिडेविट में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उनके पास अब भी नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में तीन बीघा कृषि जमीन है जिसकी कुल बाजार कीमत 5.88 करोड़ बताई गई है। साथ ही सोनिया गांधी के पास खुद की कोई कार नहीं है।

सोनिया गांधी के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में कहा गया है कि उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, एक्स या इंस्टाग्राम पर वह एक्टिव नहीं है। चुनावी हलफनामे में कांग्रेस नेता के खिलाफ पेंडिग केसों का भी जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि उन्हें कभी भी किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।