ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के नेताओं को उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते वक्‍त मेडिकल टीम साथ में लेकर चलनी होगी। अब तक कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं को यूपी के चुनावी समर में पार्टी का ग्राफ उठाने की कोशिश में उतारा है, मगर दोनों को ही खराब तबियत की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। ताजा मामला कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का है। खराब सेहत के चलते कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को वाराणसी में रोडशो बीच में ही छोड़ना पड़ा। तेज बुखार की शिकायत के बाद सोनिया ने अपनी वाराणसी यात्रा को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया और डॉक्‍टर की सलाह पर दिल्‍ली का रुख किया है। दिलचस्‍प बात यह है कि उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत यहींं से होनी थी, मगर रोडशो बीच में ही रद होने से ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री पद की कांग्रेस उम्‍मीदवार शीला दीक्षित को भी खराब तबियत के चलते अपनी चुनावी बस यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। 23 जुलाई को विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत करते हुए शीला दीक्षित, महासचिव गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े नेता तीन दिवसीय बस यात्रा पर रवाना हुए। लेकिन रास्‍ते में ही दीक्षित को बुखार आ गया, जिसकी वजह से उन्‍हें यात्रा छाेड़कर बीच में ही लौटना पड़ा। कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्‍यालय पर झंडा दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत की थी।

सोनिया गांधी 69 साल की हो चुकी हैं और शीला दीक्षित 78 साल की, ऐसे में उनके लिए राजनैतिक रूप से सक्रिय रह पाना संभव नहीं हो पाता। सोनिया गांधी सिर्फ चुनाव के दौरान ही रैलियों को संबाेधित करती नजर आती हैं। पिछले साल वे अमेरिका में इलाज कराने भी गई थीं, हालांकि उन्‍हें बीमारी क्‍या थी, इसका खुलासा कांग्रेस की तरफ से नहीं किया गया था। शीला दीक्षित की तीन साल पहले एंजियोप्‍लास्‍टी हुई है, ऐसे में वे यूपी चुनाव में कितनी सक्रियता दिखाएंगी, यह देखने वाली बात होगी।

READ ALSO: वाराणसी में सोनिया गांधी के रोडशो में उमड़ी भारी भीड़, कांग्रेस को उम्‍मीद- खत्‍म होगा सत्‍ता का सूखा

वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया के जल्‍द ठीक होने की कामना की है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ”आज वाराणसी यात्रा के दौरान सोनिया जी के बीमार होने का पता चला। मैं उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने और अच्‍छी सेहत की कामना करता हूं।” सोनिया की सेहत के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि सोनिया पूरी तरह ठीक हैं। बस उन्‍हें जरा थकान महसूस हो रही थी। उन्‍होंने कहा, ”सोनिया जी पूरी तरह ठीक हैं, वह थोड़ी थकान महसूस कर रही हैं। वह जल्‍द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और मोदी सरकार के खात्‍मा करेंगी।”