जहां एक ओर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस व्यवस्था आप सरकार के पास हो तो ‘खूबसूरत महिलाएं’ आधी रात को बाहर जा सकती हैं।
वहीं दूसरी ओर भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने भारती के इस बयान को लेकर उनपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। लिपिका ने कहा कि ‘वह दिखने में सामान्य हैं इसलिए उनके पति ने उनके साथ बुरा सलूक किया’।
लिपिका ने यहां यह भी आरोप लगाया कि सोमनाथ भारती को उनकी सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता नहीं है, जबकि वह सिर्फ सुंदर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने सोमवार को आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि अगर पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में हो तो आधी रात को भी खूबसूरत औरतें सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं।
Also Read- सोमनाथ भारती: ‘हमें दो पुलिस तो रात में भी घूम सकेंगी खूबसूरत महिलाएं’
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने सोमवार को आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में हो तो आधी रात को भी खूबसूरत औरतें सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं।
सोमनाथ भारती की बयान को लेकर जहां बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे बड़ा आपत्तिजनक बयान बताया तो कांग्रेस ने भी भारती की इस बयान के लिए जमकर आलोचना की।