शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान योगी सरकार का गुणगान करते हुए अमित शाह ने कह दिया कि आज 16 साल की बच्ची भी गहने लेकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर चल सकती है। अमित शाह के इतना कहते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान पर सवालों की झड़ी लगा दी।

ट्विटर यूजर @AnirudhBhatta10 ने अमित शाह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि  अभी दो दिन पहले तो इन्हीं के दल की एक महिला नेता कह रही थीं कि सूरज ढलने के बाद कोई महिला अगर थाने भी जाए तो किसी को साथ लेकर जाए या अगले दिन सुबह जाए। वहीं एक यूजर ने पिछले साल हाथरस में हुए रेप की वारदात के बाद पुलिस की मौजूदगी में पीड़िता का जबरन शव जलाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने देखी थी लेकिन फिल्मों में। अमित जी भी फ़िल्मी बातें ही करते हैं। असली जिंदगी में मैंने तो लड़कियों को स्कूटर पर नहीं बल्कि पुलिस पहरे में चिताओं पर जलते हुए देखा है।

इसके अलावा ट्विटर हैंडल @AgarwalJiSpeaks ने एनसीआरबी के आंकड़ों को साझा करते हुए लिखा कि ये उस NCRB के आंकड़े हैं, जो गृहमंत्री के नीचे ही काम करती है! गृहमंत्री जी, झूठ बोलते वक्त कृपया इसका तो ख्याल किया होता! वहीं शाहिद खान नाम के एक यूजर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लोग मॉर्निंग वॉक तक पर जाने से डरते हैं और गृहमंत्री का कहना है कि लड़कियां रातों में गहने पहनकर निकलने लगीं हैं। 

भाजपा सरकार पर हमलवार पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर अमित शाह के इन बयानों को लेकर उनपर निशाना साधा। सूर्य प्रताप सिंह ने अमित शाह के भाषण वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा “चुटकुला”। वहीं पूर्व आईएएस ने एक और ट्वीट में पिछले पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के साथ अभद्रता किए जाने की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि बगल की पिक्चर को ध्यान से देखिए, गृहमंत्री जी। ये यूपी की ही है।

इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता बेबी रानी मौर्य के उस भाषण का वीडियो शेयर करते हुए भी निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा था कि थानों में एक महिला अधिकारी और सब इंस्पेक्टर जरूर बैठती है। लेकिन एक बात जरूर कहूंगी कि शाम में पांच बजे अंधेरा होने के बाद कभी थाने मत जाना। अगले दिन सुबह जाना। अगर जरूरी हो तो अपने भाई, पति या पिता को साथ लेकर जाना। इस वीडियो को शेयर करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि सच ये है, गृहमंत्री जी।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा के राज में कानून व्यवस्था का हाल देखकर मेरा खून खौल जाता था। पहले हर जिले में बाहुबली होते थे लेकिन आज दूरबीन से भी दिखाई नहीं देते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि भय के कारण बच्चियां घर से बाहर नहीं निकलती थीं. मेरठ में यूनिवर्सिटी होने के बावजूद किराए के मकान में रहकर दिल्ली में पढ़ाई करनी पड़ती थी। लेकिन आज कोई भी त्यौहार हो, छठ हो, दिवाली हो, 16 साल की बच्ची गहने लादकर रात को 12 बजे स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है। कोई डर नहीं है। यह परिवर्तन केवल भाजपा कर सकती है।