पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। पहले किसान नेताओं ने लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील की। वहीं अब ट्विटर पर देशभर के युवा बढ़ती बेरोजगारी से नाखुश होकर इन राज्यों के लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील कर रहे हैं। ट्विटर पर देशभर के युवाओं ने #NoVotetoBJP का ट्रेंड चलाया। शुक्रवार को यह पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा। कई लोगों ने इस ट्रेंड को ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा कि मेरा रोजगार कहां हैं?
देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से रोजगार की मांग की। साथ ही लोगों ने भाजपा सरकार को हटाने की अपील भी की। शेख नाम के एक यूजर ने #NoVotetoBJP ट्रेंड का यूज करते हुए लिखा कि भाजपा देशभर में छोटे उद्योगों को बंद कर सारा फायदा अंबानी और अडानी को पहुंचाना चाहती है। वहीं राजदीप बरुआ@itsyourrajdip ने लिखा है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। इसके अलावा सूर्या नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि विद्यार्थी नौकरियों की मांग कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार नौकरियों को ही घटा रही है।
छात्रों के अलावा कई नेताओं और किसान संगठनों ने भी इस ट्विटर ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया। किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देशभर के कई समूह इस सरकार से पीड़ित हैं इसलिए भाजपा को वोट नहीं दिया जाना चाहिए। साथ ही अनुपम नाम के एक यूजर ने लिखा कि आज नौकरी युवाओं की सबसे जरूरी मांग है। इसलिए भाजपा को वोट नहीं देना ही आज का सबसे जरूरी निर्णय है।
पिछले महीने कई दिनों तक मोदी रोजगार दो के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड चला था। इस दौरान करीब 2 मिलियन से भी अधिक ट्वीट किए गए थे। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि सुनो जन के मन की बात। कोरोनाकाल में बेरोजगारी देश में चरम पर चली गई थी. आइएलओ के आंकड़ों के अनुसार भारत की औसत रोजगार दर 47 फीसदी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के दौरान लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा था। सीएमआईई ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अप्रैल 2020 में 1.77 करोड़ वेतनभोगियों की नौकरी चली गयी थी। इसी तरह जून और जुलाई में भी लाखों लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा था।