मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ बाहुबली बनने का एक तरीका है, आप अपनी बाहों में वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। उन्होंने कहा अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाहुबली का नाम लेते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज होने लगी, उनके बयान पर रिएक्शनों की झड़ी लग गई। कोई उन्हें बॉलीवुड का स्क्रिप्ट डायरेक्टर बताने लगा तो कुछ लोग उनके बयान को गैर जरूरी बताते हुए नजर आए। डॉक्टर वी नाम की यूजर लिखती हैं कि कोई स्क्रिप्ट राइटर को कटप्पा से मिलवाओ।
Script writer ko katappa se milao plz
— Dr V (@DrVW30) July 19, 2021
वहीं आदित्य गुप्ता नाम के यूजर ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उसे एक हाथ से बाहुबली तो दूसरे से कमजोर दिखाया गया है। यूजर का इशारा वैक्सीन की एक डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की तरफ है।
Bahubali after first vaccine dose pic.twitter.com/ULwsOSm1t6
— Aditya Gupta (@researchAditya) July 19, 2021
वहीं एक अंकित नाम के यूजर ने फिल्म बाहुबली फिल्म का एक मजेदार GIF का इस्तेमाल किया है।
Jai ho pic.twitter.com/wIRkpS0N9R
— Ankit …..अंक़ित (@ankitmathur4u) July 19, 2021
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे थे जो उनके खुद छाता पकड़ने पर मजेदार रिएक्शन दे रहे थे। ऐसा ही कुछ रिएक्शन सचिन का भी रहा।
पीछे देखो, पीछे। pic.twitter.com/Chw6SQSESv
— Sachin
प्रधानमंत्री ने यह बात मानसून सत्र शुरू होने से पहले कही थी। उन्होंने कहा था कि हम कठिन सवालों के लिए तैयार हैं लेकिन माहौल शांतिपूर्ण बना रहे, लेकिन सत्र की शुरुआत उनकी अपील से बिल्कुल उटल शुरू हुई। विपक्ष ने सरकार को महंगाई, किसान आंदोलन और कोरोना टीकों की कमी समेत कई मामलों पर घेरा। लोकसभा में हंगामे के चलते वो नए मंत्रियों का परिचय नहीं करवा पाए, राज्यसभा में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।

