मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर में आज सियासत का कुछ अलग ही रंग देखने को मिला। अक्सर एक-दूसरे पर शब्दबाण चलाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक-दूजे को टोपी पहनाई। दोनों गले मिले और हंसी-ठिठोली की। इंदौर के पलासिया स्थित आदर्श रोड पर आयोजित कार्यक्रम में यह नजारा देखने को मिला। इस दौरान पहले दिग्विजय सिंह ने विजयवर्गीय को टोपी पहनाई। जब वही टोपी विजयवर्गीय दिग्विजय सिंह को पहनाने लगे तो कांग्रेस नेता इनकार कर दिया। इसके बाद विजयवर्गीय ने दूसरी टोपी मंगवाई और दिग्विजय सिंह को पहनाया।

इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए विजयवर्गीय ने लिखा, “संयोग से आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इंदौर में मुलाकात हो गई। उनसे पुरानी बातें याद करते हुए हंसी-मजाक कर अच्छा लगा।” एएनआई ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

सोशल मीडिया यूजर भी इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं। कुमार मनोज @kmanoj_24 लिखते हैं, “एक-दूसरे को पहनाने के बाद जनता का नंबर आता है।” टि्वटर यूजर @onlytusharJ ने लिखा, दिग्गी “चाचा सिर्फ जालीदार टोपी पहनने के आदी हैं।”


सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे भी कमेंट दिए, ‘ये याराना बना रहे’, ‘राजनीति की अच्छी तस्वीर’, मतभेद होना चाहिए, ‘मन भेद नहीं। आज ये आपने चरितार्थ किया।’ टि्वटर यूजर @Praffula_M लिखते हैं, “कांग्रेस जो दिग्विजय जी को समझती है, वैसे वो है नहीं वैसे।” रमण जगताप @RamanJagtap2 लिखते हैं, “भले ही हम दिग्विजय सिंह के विरोधी है लेकिन ऐसे पल दिल को खुशी देते हैं।” पवन गौतम @pawanibnmathura ने लिखा, “बहुत दिन बाद राजनीतिक जगत से अच्छी तस्वीर दिखी।”