पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली स्मृति ईरानी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी राहुल गांधी की प्रशंसा करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय राहुल गांधी अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्मृति ईरानी राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दी हो, लेकिन यह पहली बार है जब वो प्रशंसात्मक लहजे में नजर आईं।

ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर इंटरव्यू में कहा, ‘जब वह (गांधी) जाति पर बोलते हैं, या संसद में टी-शर्ट पहनते हैं, तो उन्हें पता होता है कि युवा पीढ़ी को सफेद टी-शर्ट क्या संदेश देती है। हमें इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि वह जो भी कदम उठाते हैं, चाहे आपको वह पसंद हो या न हो या बचकाना लगे। लेकिन वह अब अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं।’ यह बात स्मृति ईरानी ने सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान कही थीं।

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के आपसी प्रतिद्वन्द्विता की बात करें तो साल 2014 के लोकसभा चुनाव से शुरू हुई। पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी। भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी से स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था। उस चुनाव में स्मृति ईरानी को हार जरूर मिली थी, लेकिन हार के बाद भी स्मृति ईरानी केंद्र में बनीं और राहुल गांधी पर भाजपा की ओर से सबसे ज्यादा हमलावर रहीं। स्मृति ईरानी ने पांच साल अमेठी का समय दिया और साल 2019 के चुनावी मैदान में एक बार फिर राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोंका। इस चुनाव स्मृति ने कांग्रेस का किला ढाह दिया। उन्होंने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हरा दिया।

गांधी परिवार के विश्वासपात्र केएल शर्मा ने ईरानी को हराया

हाल में बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही थीं तो वहीं कांग्रेस ने गांधी परिवार के वफादार और विश्वासपात्र केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया। चुनाव के परिणाम ने न सिर्फ स्मृति ईरानी को झटका दिया बल्कि यूपी के परिणाम ने बीजेपी को भी झटका दे दिया। स्मृति ईरानी को केएल शर्मा ने 1.67 हजार वोटों से हराया। वहीं बीजेपी राज्य की 80 लोकसभा में से महज 33 पर ही जीत दर्ज कर पाई।

स्मृति ईरानी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर हमेशा हमलावर थीं। मणिपुर का मामला रहा हो, या फिर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार को लेकर स्मति हर बार हमला करती नजर आईं। ईरानी ने कन्हैया को भारत विरोधी के लिए नारे लगाने वाला बताया था। राहुल गांधी 2019 के चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद बनने के बाद 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर कई बार चुनावी वार करती नजर आईं।

हालांकि चुनाव परिणाम के बाद स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि किसी को लेकर भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने तथा बुरा व्यवहार करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही राहुल ने लिखा, ‘मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।’