केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री समृति ईरानी अधिकारिक दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची थीं। उन्होंने इस दौरान एक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,  जिसमें केंद्रीय मंत्री बच्चों को वर्ण माला पढ़ती दिख रही है और उनसे सवाल- जवाब कर रही है। वीडियो में बच्चें भी जमकर उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं और वह बच्चों के जवाब सुनकर काफी प्रसन्न भी हुईं।  

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी और समृति ईरानी पर बढ़ती महंगाई पर चुप रहने को लेकर भी सवाल खड़े किए।

सोशल मीडिया पर अभिषेक दत्त (@duttaabhishek) ने कमेंट करते हुए लिखा कि “प से पेट्रोल और म से महंगा।” अनिमेष (@ACinindia) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “क्या बिगाड़ा है बच्चों ने आपका? इतने बुरे दिन आ गए की अब इनसे पढ़ना पड़ेगा?”

अर्चना परगनिहा (@archana2098) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “सिलेंडर के दाम के बारे में कुछ तो बोलिए मैडम।” वहीं सुरेन्द्र तिवारी (@surendr67399408)  नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “विपक्ष में रहते हुए 2014 में महंगाई के लिए सिलेंडर लकड़ी ले कर सड़कों पर बैठने वाली के मुंह से आज महंगाई का म तक नहीं निकला होगा”

अशोक शेखावत (@AshokkShekhawat) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “अरे वाह! स्कूल में टीचर का काम इनके लिए सही रहेगा।” वहीं, सैयद (@syed_Aashiq15) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ये महंगाई पर पाठशाला कब लगाएगी”

जानकारी के मुताबिक इस दौरे पर स्मृति ईरानी के साथ केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी पहुंचे थे। स्मृति ईरानी ने इस दौरान भाजपा के नेताओं के साथ मीटिंग की और अधिकारियों के साथ अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी मुकालात की। राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों केंद्रीय मंत्रियों के इस दौरे को अहम माना जा रहा है।