केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार (3 अगस्त, 2022) को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। इसमें वो स्कूटी पर सवार हैं। इसमें उनके साथ स्कूटी पर केंद्रीय मंत्री भारती पवार भी बैठी हुई नजर आ रही हैं। स्कूटी की सवारी करते उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पेट्रोल-डीजल के दामों का मुद्दा उठाकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया।

ईरानी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “तिरंगा यात्रा के साथ दिन की शानदार शुरुआत के बाद भारती पवार ताई को कार्यालय छोड़ा।” वीडियो में ईरानी लाल साड़ी पहने हुए और हेलमेट और चश्मा लगाया हुआ था, जबकि स्वास्थ्य राज्य मंत्री पवार हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए उनके पीछे बैठी थीं। उनकी इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम पूछ डाले हैं। दिग्विजय सिंह के नाम के एक यूजर ने कहा कि पेट्रोल के क्या दाम हैं।

जिग्नेश मवाली नाम के यूजर ने कहा कि इसका मतलब स्मृति ईरानी की बेटी ने रैपिडो खरीद लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार और भाजपा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाकर आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रियों प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ मंगलवार को लाल किले से सांसदों के लिए तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

रैली के दौरान ईरानी ने कहा, “देश का हर नागरिक जश्न मना रहा है क्योंकि भारत आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि अगले 25 साल संकल्पों से भरे हों, कर्तव्यों से भरे हों और हर भारतीय उम्मीदों पर खरा उतरे। ।””

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन – ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है। आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं।”