गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार सुबह गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा पीएम मोदी की मां पर दिए बयान को लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि किसी की मां के अपमान का अधिकार किसी को नहीं है।

स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से गुजरात में AAP नेतृत्व ने पीएम की 100 वर्षीय मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया। केजरीवाल द्वारा नई ऊंचाईयों पर गिरना आश्चर्य की बात नहीं है। उनका एकमात्र अपराध है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया। आपके नेता और कार्यकर्ता उन्हें दंडित और गाली देना चाहते हैं।”

स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होने वाली है। मैं अरविंद केजरीवाल जी से आज कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए, लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे। AAP पार्टी के नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान इसलिए किया, क्योंकि वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि AAP पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।”

बता दें कि गोपाल इटालिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और उनकी मां पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी की मां को नौटंकीबाज कहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया का यह वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया का यह वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष में इस वीडियो का संज्ञान लिया था और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई थी।