Smriti Irani Attack on AAP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के आरोपों में घिरे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक करके कई तीखे सवाल दागे। उन्होंने दिल्ली के मंत्री को फर्जी कंपनियों (Honor of Fake Companies)का मालिक बताते हुए उन पर कई सवाल उठाए. आपको बता दें कि अभी हाल में ही पंजाब के एक मंत्री पर कार्यवाही करने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार करने वाला गद्दार होता है।

स्मृति ईरानी ने कहा जब आप भ्रष्टाचारी को गद्दार कहते हैं तो फिर सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को क्यों पनाह दे रहे हैं। स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दिए जाने के बाद उनसे एक बाद एक करके 10 सवालों के जवाब मांगे हैं।

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-1 मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से ये पूछना चाहती हूं कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि उनके मंत्री सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16 करोड़ 39 लाख रुपये की 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला कारोबारियों की मदद 2010 से लेकर 2016 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-2 मैं पूछना चाहती हूं केजरीवाली जी क्या ये सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद एलान किया कि 16 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की 2016 में अंकुश जैन के साथ?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-3 केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को रिजेक्ट किया कि 16 करोड़ 39 लाख के सही मालिक न वैभव जैन थे न अंकुश जैन थे बल्कि इस काले धन के मालिक स्वयं सत्येंद्र जैन हैं?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-4 मैं केजरीवाल जी से पूछना चाहती हूं कि क्या निचली अदालत ने भी ये बात स्वीकार की है कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-5 मैं केजरीवाल जी से ये भी पूछना चाहती हूं कि क्या ये सही है कि सत्येंद्र जैन शेल कंपनियों के मालिक है। इंडो मेटेलिक इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रयास इन्फो सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ये सभी उनकी पत्नी जे साथ शेयर होल्डिंग के जरिये कंट्रोल करते है?

एक और कंपनी जेजे स्टील आईडील स्टेट लिमिटेड इसमें मेजॉरिटी शेयर होल्डिंग सत्येंद्र जैन की उनके परिवार की उनकी धर्म पत्नी की जिसको कल केजरीवाल जी प्रेस के माध्यम से ढांढस बंधा रहे थे कि भाभी जी डरने की बात नहीं है?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-6 क्या ये सत्य है कि सत्येन्द्र जैन ने 200 बीघा जमीन कराला, चन्नी, निजामपुर, बुधम नार्थ और नार्थ वेस्ट दिल्ली के इलाके में मालिकाना हक़ है या नही? अनऑथराइज्ड कॉलोनी के संदर्भ में इस काले धन के माध्यम से 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक इन शेल कंपनियों के माध्यम से सत्येंद्र जैन के पास आया?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-7 क्या ये सच है कि 200 बीघा की जमीन उन अनऑथराइज्ड कॉलोनियों के आसपास है जिसके संदर्भ में मंत्रालय सत्येंद्र जैन जी का और आम आदमी पार्टी के माध्यम से क्या ये कारण बना कि वो अनऑथराइज्ड कॉलोनी रेग्युलराइज की जाए?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-8 क्या ये सत्य नहीं है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जी चार्जशीट में इस मामले में मुख्य आरोपी नहीं हैं प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-9 क्या ये सत्य है कि 16 करोड़ 39 लाख जो सत्येंद्र जैन की जो इनकम है उसपर इनकम टैक्स लगाए ये खुद सत्येंद्र जैन की कंपनी ने रिक्वेस्ट किया,क्या ये सही नही है?

स्मृति ईरानी का सवाल नंबर-10 जिन सत्येंद्र जैन ने खुद ये स्वीकार किया है कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लांड्रिंग हवालाकारोबारियों के माध्यम से की गई उन कंपनियों में जिनमें सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के सदस्य भागीदार हैं केजरीवाल जी अब भी ऐसे व्यक्ति को ‘आप’ के मंत्री पद पर बना रहना चाहिए?