हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे हुए जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक समारोह में चप्पल फेंकने की कोशिश की गई। कन्हैया हैदराबाद गए हुए हैं, उन्होंने बुधवार को रोहित वेमुला के परिजनों से मुलाकात की और गुरुवार को छात्रों की एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे। समारोह में एक शख्स ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कन्हैया कुमार की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की। लेकिन उसके पास मौजूद लोगों ने उस पकड़ लिया, जिसके बाद वह चप्पल फेंकने में कामयाब नहीं रहा।
इस बीच, पुलिस ने कहा कि सेमिनार के दौरान कन्हैया पर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान नरेश कुमार और पवन कुमार के तौर पर हुई है और ये दोनों ‘गोमाता रक्षा समिति’ के सदस्य हैं।
#Watch#CaughtOnCam Ruckus during Kanhaiya Kumar’s programme in Hyderabad (Source: Sunaraiah Vignana Kendram)https://t.co/cDoWUWoyll
— ANI (@ANI_news) March 24, 2016
Read Also:
कन्हैया ने रोहित वेमुला को बताया ‘शहीद’, कहा- देश में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला
कन्हैया का हैदराबाद यूनिवर्सिटी दौरा: कक्षाएं 4 दिन के लिए स्थगित, किसी बाहरी को कैंपस जाने की मनाही
कन्हैया को नहीं मिली हैदराबाद यूनिवर्सिटी में जाने की इजाजत, गेट के बाहर ही मीडिया से की बात