दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सोमवार के मुकाबले मंगलवार को थोड़ी थमती दिखी। चौबीस घंटे में आने वाले नए मामले, संक्रमण दर और मौत में भी कमी दर्ज हुई है। मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,683 नए मामले आए। संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 5.09 फीसद रही। एक दिन पहले कोविड-19 के 2,779 नए मामले आए थे और 38 की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 6.20 फीसद थी।
रविवार को 3,674 नए मामले आए थे और 30 की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 6.37 फीसद दर्ज की गई थी। अभी दिल्ली में 16548 संक्रमित मामले हैं। यहां 108 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा 569 मरीज आइसीयू में हैं। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 फीसद थी और कोविड-19 के 4483 मामले आए थे और 28 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को दो मरीजों की मौत हो गई है। तीसरी लहर में विगत आठ दिनों से लगातार रोजाना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। आठ दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा सुनील दोहरे ने बताया मंगलवार को 287 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है।