संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। गुरुवार को बीजेपी के हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ई-सिगरेट का विषय उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ई-सिगरेट बैन है लेकिन कई दिनों से टीएमसी के सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कहा, “देशभर में ई-सिगरेट बैन हो चुकी है, क्या सदन में आपने अलाउ कर दी है?”
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “नहीं।” जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने हाथ से इशारा करते हुए कहा, “सर, टीएमसी के सांसद पी रहे हैं।टीएमससी के सांसद कई दिनों से लगातार बैठकर पी रहे हैं सर। आप चेक करवाइए…”
अनुराग ठाकुर द्वारा यह विषय उठाए जाने पर ओम बिड़ला ने कहा, “मैं सभी माननीय सदस्यों से पुन: आग्रह करता हूं, हमें संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करना चाहिए… कोई भी माननीय सदस्य, कभी भी… ऐसा कोई भी विषय ऐसा मेरे पास आएगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।”
साल 2019 में लगा था प्रतिबंध
जब अनुराग ठाकुर बार-बार आरोप लगाते रहे, तो टीएमसी के सदस्य भी जवाब देने लगे। कुछ बीजेपी सांसदों ने भी अपनी सीटों से आवाज उठाई और टीएमसी सदस्यों पर सदन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। दिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) निषेध विधेयक, 2019 को पारित कर दिया था।
देखिए वीडियो: जानिए क्या होती है ई-सिगरेट? क्यों किया गया है इसे बैन
यह भी पढ़ें: ई-सिगरेट का इस्तेमाल करना कैंसर को न्योता देना है
