Asaduddin Owaisi News: केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी के आरोपों को खारिज कर दिया और केंद्र पर पूर्वी सीमा पर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कोई भी बांग्लादेशी परभणी आने की हिम्मत नहीं करेगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, ‘बीएसएफ तुम्हारी, खुफिया तंत्र भी तुम्हारा है। लेकिन वे दावा करते हैं कि बांग्लादेशी यहां (परभणी) पहुंच गए हैं। ये छोड़ो कोई भी बांग्लादेशी परभणी में आने की हिम्मत नहीं कर सकता है। ये भारत की अटूट सरजमीं है। बांग्लादेश की जब तुम बात कर रहे हो तो मेरी बात को ध्यान से सुनो बीजेपी वालों। वो बांग्लादेश में जब से मोहम्मद यूनुस सत्ता में आए हैं। तब से बांग्लादेश पाकिस्तान की नेवी के साथ एक्सरसाइज कर रहा है। बांग्लादेश की फौज, पाकिस्तान के मुनीर से जाकर मिल रही है। बांग्लादेश ने भारत के बॉर्डर पर एक एयरबेस को बना रहे हैं। चीन बना रहा है। इसकी तुमको फिक्र नहीं है।’
क्या बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी?
अब तक कई बांग्लादेशी अप्रवासियों को वापस भेजा
केंद्र सरकार ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद से करीब 2000 से ज्यादा कथित अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को भारत से डिपोर्ट किया गया है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक आधिकारिक बयान में दी। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान गुजरात से शुरू हुआ, जहां सबसे पहले अवैध अप्रवासियों की पहचान की गई और उन्हें वापस भेजा गया। अब तक वापस भेजे गए लोगों में से लगभग आधे गुजरात से हैं। बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अप्रवासियों को भी पकड़ा गया और उन्हें दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर भेजा गया। इसके अलावा, असम, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी लोगों को वापस भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन अवैध अप्रवासियों को भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा अलग-अलग राज्यों से बॉर्डर तक पहुंचाया जाता है। यहां से बीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे अस्थायी शिविरों में रखा जाता है। सीमा पार करने के बाद उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें खाना और कुछ बांग्लादेशी पैसे दिए जाते हैं। कुछ घंटों की औपचारिक हिरासत के बाद, उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाता है। कुवैत में ओवैसी ने किया पाकिस्तान को एक्सपोज

