बिहार के भोजपुर जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने चंदा देने से मना करने पर सिख श्रद्धालुओं के ऊपर हमला कर दिया। पंजाब से पटना के हरमंदिर साहिब में प्रकाश पर्व मनाने आए सिख श्रद्धालुओं के वापस मोहाली लौटने के दौरान भोजपुर के चरपोखरी थाने के इलाके में यह घटना घटी। सिख श्रद्धालुओं के ऊपर हुए इस हमले करीब छह लोग घायल हो गए जिन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

आरा जिले के पीरो अनुमंडल के डीएसपी राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पंजाब के मोहाली जिले से आए करीब 58 सिख श्रद्धालु प्रकाश पर्व मनाने के बाद ट्रक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जब सिख श्रद्धालुओं से भरी ट्रक आरा सासाराम स्टेट हाईवे के पास चरपोखरी थाना अंतर्गत आने वाले ध्यानी टोला के पास पहुंची तो यज्ञ के आयोजन और मंदिर के निर्माण के लिए कुछ युवक ने चंदा लेने के लिए गाड़ी को रोक दिया।

गाड़ी रोकने वाले युवकों के द्वारा चंदा मांगे जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ने चंदा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवकों ने ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर पीटना शुरू कर दिया। ड्राइवर को पिटता देखकर ट्रक में सवार कुछ लोग बचाने के लिए निकले तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ ने ईंट और पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया। इस ट्रक में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। स्थानीय भीड़ द्वारा किए गए इस हमले में करीब छह लोग घायल हो गए।

जिसके बाद घायलों को पास के ही स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल सिख श्रद्धालु पंजाब की ओर चले गए। घायलों की पहचान मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, तेजिंदर सिंह और बलवीर सिंह के तौर पर हुई है। ये सभी पंजाब के मोहाली के निवासी हैं। पुलिस ने इस मामले में करीब 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें यज्ञ समिति के अध्यक्ष सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बिहार के भोजपुर जिले में सिख संगत पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि सिख संगत पर पथराव और लाठीचार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और बिहार सरकार को इस घटना की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रविवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी में सिख संगत पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए बिहार के सीएम को पत्र लिखा गया है।