पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और कहा है कि अमीरों से टैक्स लेकर अरविंद केजरीवाल गरीबों को फ्री में बिजली देते हैं।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ”दिल्ली का सीएम झूठा है, वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाता है और उस पैसे से झुग्गी-झोपड़ियों में मुफ्त बिजली मुहैया कराता है। कब तक आप (केजरीवाल) लोगों को यह ‘लॉलीपॉप’ देने जा रहे हैं? पंजाब में यह नहीं काम आएगा।”

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा था। तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ” जो शीशे के घरों में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। आप महिला सशक्तिकरण, रोजगार और टीचर की बात करते हो लेकिन आपकी सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं है।” सिद्धू ने सवाल उठाए थे कि दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सरप्लस रेवेन्यू छोड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल कितनी महिलाओं को एक हजार रुपए दिए?

यूजर्स ने पूछे सिद्धू से सवाल

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के इन आरोपों पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने पूछा, ”आप किसकी साइड हो?”

वहीं, इशिता नाम की एक यूजर ने पूछा कि वे कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं या आम आदमी पार्टी के लिए। इसी तरह, शुभम भट्ट ने पूछा, ” तो क्या गरीब लोगों से टैक्स लें और अमीर लोगों को मुफ्त बिजली दें?”

इसके पहले, अवैध बालू खनन मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हमला बोला था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा था कि क्या यह सच है कि चन्नी साहब अलग-अलग माइनिंग साइट्स पर गए लेकिन उस साइट पर नहीं गए जहां राघव चड्ढा गए थे।