Shraddha murder: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसे श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) बताया जा रहा है। इसे लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा शख्स आफताब पूनावाला है और ये वीडियो 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट का है।

इस वीडियो में आफताब के हाथ में एक बॉक्स भी दिख रहा है। इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि वह एक बॉक्स के साथ जंगल की तरफ जा रहा है और बॉक्स में श्रद्धा की लाश के टुकड़े हो सकते हैं, जिन्हें वह जंगल की तरफ ले जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता डॉट कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है। टीवी चैनल न्यूज 24 ने सूत्रों के हवाले से इस सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट भी किया है।

बार-बार अपना बयान बदल रहा है Aftab Poonawala

उधर, साकेत कोर्ट ने जेल में बंद आफताब पूनावाला का 5 दिन के अंदर नार्को टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने रोहिणी फोरेंसिक साइंस लैब को आदेश दिया है कि नार्को टेस्ट किया जाए, लेकिन आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ना किया जाए। नार्को टेस्ट के लिए आफताब ने भी सहमति दे दी है। दिल्ली पुलिस की मांग पर यह आदेश दिया गया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना था कि यह जरूरी था क्योंकि आफताब अपने बयान बार-बार बदल रहा है।

Live in Partner श्रद्धा की हत्या का आरोपी है आफताब

आफताब पूनावाला ने इस साल 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने लाश के 35 टुकड़े कर दिए, ताकि वह पकड़ा ना जा सके और उसने इन टुकड़ों को दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने निवास पर करीब तीन हफ्तों तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। 18 दिनों तक वह हर दिन आधी रात के समय टुकड़े लेकर निकलता और उन्हें जंगली इलाके में फेंक आता। इस तरह 18 दिन के अंदर उसने सारे टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग जंगलों में फेंक दिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ता दिल्ली के अन्य पुलिस जिलों से मदद ले सकते हैं। पूनावाला को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर भी ले जाया जा सकता है, ताकि वाल्कर की हत्या की घटनाओं का क्रम स्थापित किया जा सके।