Aftab Poonawala Judicial Custody Extended: दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की एक बार फिर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) बढ़ा दी है। कोर्ट ने आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए फिर से भेज दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान पढ़ाई के लिए कानून (Law) की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से आफताब को कुछ गर्म कपड़े मुहैया करवाने को कहा है।

पुलिस की पाई गई हड्डियों और बालों की DNA रिपोर्ट का हुआ मिलान

वहीं इसके पहले श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया था। महरौली और गुरुग्राम से पाई गई हड्डियों के सैंपल से जब श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई जिससे ये पता चलता है कि जो बाल और हड्डी सबूत के तौर पर बरामद किए गए थे वो श्रद्धा के ही थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया था कि सैंपल की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट मृतका श्रद्धा के पिता और उसके भाई से मिल रहे हैं। ये सैंपल हैदराबाद की लाइब्रेरी सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनेस्टिक में परीक्षण के लिए भेजे गए थे।

जानिए क्या था मामला

18 मई 2022 को श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रीज में रखकर धीरे-धीरे करके दिल्ली के जंगलों में फेंकना शुरू कर दिया था। नवंबर 2022 में जब श्रद्धा के पिता ने श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तब जाकर ये मामला सुर्खियों में आया। आरोपी और मृतक दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और मई में दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में शिफ्ट हो गए थे।

जानें श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक क्या हुआ (Shraddha Murder Case Timeline)

  • आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने 18 मई 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
  • इसके बाद आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया और तीन सप्ताह तक शव के टुकड़ों को वो बाहर ले जाकर फेंकता रहा।
  • दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि हत्या से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था।
  • 15 सितंबर को श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को इस बात का पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
  • 9 नवंबर 2022 को मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
  • 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनवाला को गिरफ्तार कर लिया था।
  • दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी आफताब के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए।
  • श्रद्धा के एक दोस्त ने राहुल रॉय ने बताया कि 2 साल पहले भी आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। लेकिन श्रद्धा ने एफआईआर के बाद कानूनी कार्रवाई नहीं कि ये कहते हुए कि रिलेशनशिप में ये सब चलता है।
  • दिल्ली पुलिस ने बताया कि महरौली के छतरपुर में आरोपी आफताब के फ्लैट का क्राइम टीम और एफएसएल के विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस जंगल के कुछ हिस्सों में तलाशी अभियान चलाए गए, जहां से कटी हुई हड्डियां बरामद की गई हैं।
  • आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद की इनके डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि ये श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच कर रही हैं।
  • 4 जनवरी को आई माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए की रिपोर्ट में बाल और हड्डी के नमूने की रिपोर्ट श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर रही है।
  • 10 जनवरी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए फिर बढ़ाई