अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यह काम जल्द से जल्द कर लें क्योंकि आप अगर नए साल पर या उसके बार मारुति सुजुकी की कोई कार खरीदेंगे तो यह महंगी पड़ सकती है। कंपनी ने एक जनवरी यानी अगले महीने से कारों के दाम में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने यह फैसला रॉ मटैरियल लागतों में वृद्धि के कारण लिया है। कंपनी ने कहा कि विभिन्न मॉडलों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
रॉ मटैरियल बनी दाम बढ़ने की वजह
मारुति सुजुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में रॉ मटैरियल में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत में इजाफा हो रहा है। इसलिए, कंपनी रॉ मटैरियल के बढ़े हुए दामों का बोझ ग्राहकों पर डालने का प्लान कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस साल सितंबर, जुलाई और मार्च में भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही मारुति सुजुकी कंपनी विभिन्न मॉडलों की कारों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।
इस साल तीन बार बढ़ाई गई कीमतें
मारुति कंपनी ने 30 नवंबर को ही ईको वैन के गैर-कार्गो वैरिएंट की कीमतों में 8,000 रुपए की बढ़ाए थे, जिसकी वजह कंपनी ने इस्तेमाल होने वाले एयरबैग को बताया था। इसी तरह सितंबर में भी मारुति ने सेलेरियो को छोड़कर अपनी सभी मॉडलों की कारों की कीमतों में 1.9% की कीमत बढ़ाई थी। सितंबर तक 2021 में कंपनी ने दाम बढ़ोतरी की घोषणा की है।
अप्रैल में सभी मॉडलों की कीमत 1.6% तक बढ़ी
मारुति सुजुकी ने इससे पहले अप्रैल और जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 16 अप्रैल को, इसने सभी मॉडलों के एक्स-शोरूम कीमतों को 1.6% बढ़ाया था। वहीं 18 जनवरी को ऑटोमेकर ने कुछ मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपए की बढ़ोतरी की थी।