शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उद्धव सेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने दावा किया है कि बीसीसीआई के एक फैसले का समर्थन करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने समता नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कर दी है। आनंद दुबे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
क्या है मामला?
आनंद दुबे ने यह भी कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है और इस पर मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और देश के लोग ध्यान देना चाहिए। बता दें कि बांग्लादेश के बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में केकेआर की टीम ने खरीदा था लेकिन अब बीसीसीआई ने लोगों के विरोध के बाद उन्हें टीम से बाहर करने का निर्देश दिया। इसे केकेआर ने स्वीकार कर लिया। इस पर आनंद दुबे ने खुशी जताई थी। आनंद दुबे ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर की है, जिसमें लोग उन्हें धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आनंद दुबे ने की शिकायत
आनंद दुबे ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और देश के लोग इस बात पर गौर करें कि BCCI के अच्छे फैसले पर हमें धमकिया मिल रही हैं, गालियां मिल रही हैं क्योंकि हमने इस मुद्दे को जनता के सामने रखा कि बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को भारत में प्रवेश ना दिया जाए और उनके साथ क्रिकेट ना खेला जाए। लोगो के संवेदना को BCCI ने समझा लेकिन बांग्लादेश के लोगो को बुरा लग रहा है और मुझे और मेरे देश को गालियां दी जा रही हैं। ऐसे मानसिकता के लोगो के खिलाफ करवाई हो और मै फिर कह रहा हूं कि बांग्लादेशियों को भारत सरकार हर जगह से भगाए। जय हिन्द जय भारत वंदे मातरम्।”
आनंद दुबे ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केवल मेरी सुरक्षा का मामला नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा हुआ मामला है।
आनंद दुबे ने क्या कहा?
आनंद दुबे ने कहा, “हम कई दिनों से इस बात का पुरजोर विरोध कर रहे हैं कि किसी भी बांग्लादेशी या पाकिस्तानी क्रिकेटर को हमारे देश में खेलने के लिए नहीं आना चाहिए, न ही उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए। बीसीसीआई ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी रहमान को केकेआर टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है। हम इस फैसले से बेहद खुश और उत्साहित हैं।” पढ़ें BCCI के सर्मथन में उतरे अजहरुद्दीन
