Maharashtra Government Formation, Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री नहीं बनने से दुखी एक शिवसेना समर्थक ने वाशिम जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार (24 नवंबर) को यह जानकारी दी। इसी दौरान महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर रसाकस्सी अभी जारी है। हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ शनिवार सुबह शपथ ले ली थी।

उद्धव ठाकरें के समर्थक ने आत्महत्या की कोशिश की: यह घटना शनिवार (23 नवंबर) शाम को मुंबई से 580 किमी दूर मनोरा चौक पर हुई। वाशिम जिले के उमरी गांव निवासी रमेश बालू जाधव वहां किसी काम से गया था। दिगरस पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की ­शपथ लेने की खबर मिलने के बाद नशे में धुत जाधव ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया।

Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस कर रही है जांच: उन्होंने बताया कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जाधव को अपना हाथ जख्मी करते देखा तो उसने दौड़कर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। जाधव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार उसने शराब के नशे में यह कदम उठाया होगा। उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट कल करेगा फैसला: महाराष्ट्र की सियासत बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन बहुमत साबित करना अभी उनके लिए बड़ी चुनौती है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस ने 24 घंटे में बहुमत साबित करने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट कल तक के लिए इस टाल दिया है।