Maharashtra Government Formation Row: महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई के बीच फायरब्रांड शिवसेना (Shiv Sena) नेता, राज्यसभा सांसद और सामना के संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) ने फिर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राउत ने कहा, ‘कभी-कभी किसी को लगता है कि अपुन ही भगवान है, पर होता कोई नहीं है। दिल्ली किसी के बाप की नहीं है, बड़े-बड़े बादशाह आए और चले गए। जनता ही भगवान है।’ राउत ने ट्विटर पर हबीब जालिब का एक शेर लिखकर भी तंज कसा।

‘एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं’: राउत ने शिवसेना को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का संस्थापक बताया और कहा, ‘एनडीए में सब अपने स्वार्थ से जुड़े हैं। बीजेपी अब नीतीश कुमार को धोखा देगी। अपने आप को भगवान समझते हो तो ये ठीक नहीं रहेगा। राजनीति में जुबान का महत्व होता है, लेकिन आज हमें बाहर निकालने की बात कर रहे हैं। एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं है।’

ट्वीट किया यह शेर, निशाने पर बीजेपीः राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर हबीब जालिब का एक शेर लिखा, ‘तुम से पहले वो जो इक शख्स यहां तख्त-नशीं था, उस को भी अपने खुदा होने का इतना ही यकीं था।’ महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही संजय राउत के ट्वीट और तीखे तेवर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शुरू से ही शिवसेना की तरफ से मोर्चा संभाला हुआ है।

Hindi News Today, 18 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

शरद-सोनिया की मीटिंग पर नजरः महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है और सियासी संकट अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है, वहीं शिवसेना को समर्थन देने के लिए एनसीपी कांग्रेस को मनाने में जुटी है। सोनिया गांधी से शरद पवार की मुलाकात के बाद इस पर काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल बीजेपी-शिवसेना की तरफ से तकरार कम करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है।