शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ अपने अड़ियल रुख पर कायम हैं। उन्होने आज (24 मार्च) फिर कहा कि वे एअर इंडिया के स्टाफ से माफी नहीं मांगेगे। समाचार एजेंसी एएनआई के सवाल पर रवीन्द्र गायकवाड़ ने बड़े गर्व से कहा, ‘ मैं माफी नहीं मांगूगा, मेरी गलती नहीं है, वो पहले माफी मांगे, फिर देखेंगे।’ रवीन्द्र गायकवाड़ आज (24 मार्च) एअर इंडिया की फ्लाइट से पूना जाने वाले हैं। लेकिन इस घटना के बाद एअर इंडिया ने उनको अपने फ्लाइट में चढ़ने से बैन कर दिया है। इस बावत जब पत्रकारों ने पूछा कि आपको एअर इंडिया अपने विमान में यात्रा नहीं करने देगी तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास फ्लाइट का टिकट है, मैं उनका पैसेंजर हूं, वे यात्रा क्यों नहीं करने देंगे।’ रवीन्द्र गायकवाड़ के खिलाफ एअर इंडिया ने दो एफआईआर दर्ज कराया है। जब पत्रकारों ने उनसे गिरफ़्तारी को लेकर सवाल पूछा, तो पहली बार सांसद बने रवीन्द्र गायकवाड़ ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ़्तार करे, आगे की कार्रवाई हमारे पार्टी अध्यक्ष उद्धव जी तय करेंगे।’

इधर इस घटना के बाद लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि ये घटना दिल्ली में हुई है, इसलिए इसके बारे में पूरी विस्तृत जानकारी लेकिन पता करूंगी और अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई करुंगी।

इधर कांग्रेस ने शिवसेना पर हमला किया है, और रवीन्द्र गायकवाड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नीतीश राणे ने कहा, ‘ शिवसेना हताशा में घिरी हुई पार्टी है, शिवसेना के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस पर अपना गुस्सा निकाल नहीं सकते, इसलिए ये नेता आम जनता को अपना शिकार बना रहे हैं।’ इस बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘अभी हमने शिवसेना सांसद को बैन नहीं किया है, हमारे पास किसो बैन करने का पावर नहीं है, और एअर इंडिया फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स का सदस्य नहीं है। हालांकि फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स  के डायरेक्टर उज्जवल डे एएनआई को बताया कि हम शिवसेना एमपी को बैन करने पर विचार कर रहे हैं।