Maharashtra Government Formation Row: एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस (NCP-Shiv Sena- Congress) की सरकार बनाने के लिए जारी मशक्कत के बीच संजय राउत (Sanjay Raut) ने फिर एक शेर ट्विटर पर शेयर किया है। चुनावी नतीजों के बाद से ही अपने अलग अंदाज और तीखे-तेवरों के लिए सुर्खियां बटोर रहे शिवसेना सांसद और पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक राउत ने शनिवार (16 नवंबर) को बशीर बद्र का एक शेर (Bashir Badra Shayri) ट्विटर पर लिखा है। लोगों ने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया दी है।

ट्रोल हो गए शिवसेना नेताः राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘नए मौसम ने ये एहसान किया है, याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। लोगों ने कांग्रेस से गठबंधन के फैसले पर शिवसेना का मजाक बनाते हुए की मीम्स भी शेयर किए हैं। लोगों ने वीर सावरकर को ‘भारत रत्न’ दिलाने की मांग पर नरम रुख को लेकर भी निशाने पर लिया है। राष्ट्रवादी अंकित नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- ‘कुछ कुरान की आयतें भी लिख दो भाईसाहब।’

Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राउत के रोचक ट्वीट सुर्खियों मेंः जब से बीजेपी से गठबंधन टूटा है, तभी से राउत का शायराना अंदाज ट्विटर पर सुर्खियों में है। उन्होंने दुष्यंत से बशीर बद्र तक कई मशहूर शायरों की पंक्तियों को सियासी माहौल पर तंज कसते हुए साझा किया है। इससे पहले उन्होंने लिखा था, ‘बंदे हैं हम उसके हम पर किसका जोर, उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर।’ राउत का यह ट्वीट एनसीपी-कांग्रेस संग सरकार बनने की अटकलें तेज होने के बीच आया था।

पार्टियों में आंतरिक कलह जारीः महाराष्ट्र में सरकार बनाने में जहां एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कांग्रेस और शिवसेना दोनों की अंदरुनी हालत अच्छी नहीं लग रही। कांग्रेस में जहां शिवसेना को समर्थन देने पर एकजुटता नहीं है, वहीं शिवसेना में भी विधायकों की नाराजगी की खबर सामने आई है। एक तरफ सरकार गठन की अटकलें तेज हैं, दूसरी तरफ आंतरिक कलह की खबरें भी सामने आ रही हैं।