Maharashtra Government Formation Row: महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध और उठापटक के बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। लगातार तीखे तेवरों से सुर्खियों में बने राउत ने अब गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी पर सिलसिलेवार आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लगाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
संजय राउत ने बयान देते हुए कहा, ‘यदि राज्यपाल हमें थोड़ा समय देते तो सरकार बनाने में आसानी होती। बीजेपी को 72 घंटे का समय दिया गया था, हमें काफी कम समय मिला। यह राष्ट्रपति शासन लगाने की बीजेपी की रणनीति है।’ राउत यहीं नहीं रूके, उन्होंने बीजेपी को अहंकारी बताते हुए कहा, ‘उन्होंने सरकार बनाने से इनकार कर जनादेश का अपमान किया है। यह महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है।’
Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘जो वादा किया वो निभाया नहीं’: राउत ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में बैठने को तैयार हो गई लेकिन उसने चुनाव पूर्व किया गया 50-50 फॉर्मूले का वादा नहीं निभाया। बता दें कि 56 विधायकों वाली शिवसेना ने बीजेपी के सामने ढाई साल तक आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी थी, जिससे बीजेपी ने इनकार कर दिया। इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि शिवसेना ने एनडीए छोड़ कांग्रेस-एनसीपी संग सरकार बनाने को तैयार हो गई।
असमंजस बरकरारः महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में फिलहाल अस्थिरता का दौर जारी है। कांग्रेस-एनसीपी के दिग्गज नेताओं के बयानों ने असमंजस को और बढ़ा दिया है। दोनों दलों ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने तो शिवसेना संग गठबंधन के फैसले पर नाखुशी जाहिर करते हुए साफ-साफ कह दिया कि यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में जल्द चुनाव होने का दावा भी किया।