Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में एक बार फिर सिंहासन की तरफ कदम बढ़ाने वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना से बीजेपी पर हमला बोला। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में बीजेपी को उसकी नीतियों के लिए जमकर लताड़ा। इस दौरान कहा गया, ‘‘अजित पवार ने आखिरी क्षणों में अपना वस्त्रहरण रोक लिया, लेकिन बीजेपी पूरी तरह निर्वस्त्र हो गई।’’ बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही थी। शिवसेना लगातार ढाई-ढाई साल तक सीएम पद बांटने की मांग कर रही थी, जबकि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में शिवसेना ने एनसीपी व कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था।

सामना में लिखा, ‘‘बहुमत का आंकड़ा न होने के बावजूद फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। यह बीजेपी का पहला अपराध है। वहीं, अजित पवार से समर्थन लेते ही उन पर लगे भ्रष्टाचार के सारे आरोप सिर्फ 4 घंटे में ही हटा दिए गए। यह बीजेपी का दूसरा अपराध है। इस अपराध के लिए मुंबई के उस राजभवन को चुना गया, जहां संविधान की रक्षा होनी चाहिए, लेकिन संविधान के संरक्षकों ने इस अपराध को कवच पहना दिया।’’

Hindi News Today, 27 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सामना में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की गई है। इसमें लिखा है, ‘‘हम विधायकों को तोड़ेंगे और बहुमत साबित करेंगे, इस विकृति पर भी सर्वोच्च न्यायालय ने नकेल कसी। बहुमत निरीक्षण के दौरान गुप्त मतदान नहीं, बल्कि सीधा प्रसारण करने का आदेश देकर कोर्ट ने बीजेपी की हर हसरत तोड़ दी। अब ‘ईडी और इनकम टैक्स’ आदि बीजेपी के कार्यकर्ता क्या करेंगे?’’

सामना में लिखा, ‘‘हमने 162 विधायकों का समर्थन दिखाया, लेकिन उन्होंने हमें झूठा ठहराने का घृणित प्रयास किया। अब बहुमत परीक्षण से पहले ही फडणवीस की सरकार भाग निकली। महाराष्ट्र में अब तक किसी भी सरकार या राजनीतिक पार्टी की इतनी बदनामी नहीं हुई थी। अजित पवार ने आखिरी क्षणों में अपना वस्त्रहरण रोक लिया, लेकिन बीजेपी पूरी तरह निर्वस्त्र हो गई। महाराष्ट्र का उद्दंड शोरगुल थम गया है। अब सब शुभ होगा।’’