Sanjay Raut, Indira Gandhi, Karim Lala: राउत के अपने विवादित बयान को वापस लेने के बाद आदित्य ने कहा, ‘‘करीम लाला जी एक पठान नेता थे। बाद में वह क्या बने, मैं नहीं जानता। मुलाकात को लेकर यह राउत जी का अवलोकन है, लेकिन अब मुद्दा खत्म हो गया है।’’महाराष्ट्र में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का बेहद सम्मान करते थे और उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर पार्टी नेता संजय राउत का विवादित बयान अलग संदर्भ में लिया गया। शिवसेना सांसद राउत ने बुधवार को इंदिरा गांधी की गैंगस्टर करीम लाला से मुलाकात संबंधी अपने बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस ने राउत के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें ‘‘सही जानकारी’’ नहीं है। राउत ने गुरुवार को अपना बयान वापस ले लिया।

क्या बोले आदित्य: पत्रकारों से आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना का कोई कार्यकर्ता कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अप्रिय टिप्पणी नहीं करेगा। संजय राउत का बयान अलग संदर्भ में लिया गया है। दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के मन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रति जिस तरह का सम्मान था मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिवसैनिक ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करेगा।

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

संजय राउत के बयान पर विवाद: राउत के अपने विवादित बयान को वापस लेने के बाद आदित्य ने कहा, ‘‘करीम लाला जी एक पठान नेता थे। बाद में वह क्या बने, मैं नहीं जानता। मुलाकात को लेकर यह राउत जी का अवलोकन है, लेकिन अब मुद्दा खत्म हो गया है।’’

कांग्रेस नेता ने कही यह बात: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने एक कदम आगे बढ़कर रहस्यमय तरीके से कहा कि उनकी पार्टी ‘‘जो भी कीमत होगी, उसे चुकाने के लिये तैयार है’’ लेकिन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्यसभा सदस्य राउत ने बुधवार को पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक समारोह में साक्षात्कार के दौरान दावा किया था कि ‘‘इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी में (दक्षिण मुम्बई में) मुलाकात करती थीं।’’ हालांकि, राउत ने गुरुवार को अपना बयान वापस ले लिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई महसूस करता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि या किसी की भावना को चोट पहुंची, तो मैं इसे वापस लेता हूं।’’