दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में तब हडकंप मच गया जब उस ट्रेन में बम की सूचना मिली। ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोका गया जहां बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की जांच की।
सूत्रों की मानें तो इससे पहले सूचना आ रही थी कि हाथरस जंक्शन पर ट्रेन को रोका गया है लेकिन स्टेशन मास्टर और आरपीएफ ने इस तरह की किसी सूचना से इंकार कर दिया।
ख़बर है कि डिब्बे के पास एक लावारिस बैग मिला जिसमें कपड़ों के अलावा कुछ नहीं निकला। इससे पहले 8 डिब्बों को चेक किया गया था जिनमें कुछ नहीं निकला।
फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।