Shashi Tharoor on Donald Trump: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर टकराव के बीच अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रुख में बदलाव किया तो अमेरिका से संबंधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सकारात्मक बात कही। इसके चलते डोनाल्ड ट्रंप के रुख को लेकर नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई है, जिस पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर का बयान भी सामने आया है। थरूर ने कहा कि न तो ट्रंप के व्यवहार को आसानी से भूला जा सकता है, और न ही टैरिफ से भारत को हुए नुकसान को नजरअंदाज किया जा सकता है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत जल्दी प्रतिक्रिया दी, और विदेश मंत्री ने भी बुनियादी संबंधों के महत्व को रेखांकित किया है, जो एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो अभी भी कायम है। और यह संदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। मुझे नहीं लगता कि हम 50 प्रतिशत टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके कर्मचारियों द्वारा इसके साथ किए गए अपमान को पूरी तरह से भूल सकते हैं।

हजरतबल दरगाह मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में 50 से अधिक लोग

‘इतनी जल्दी कोई माफ नहीं कर सकता’

शशि थरूर ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि दोनों पक्षों की सरकारों और राजनयिकों द्वारा कुछ गंभीर सुधार कार्य किए जाने की आवश्यकता है। डोनाल्ड ट्रंप का स्वभाव काफी चंचल है और उन्होंने जो कहा है, उससे हमारे देश में कुछ आहत और अपमानित महसूस हुआ है।

शशि थरूर ने टैरिफ के नुकसान को लेकर कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ के वास्तव में पहले ही परिणाम सामने आ चुके हैं। मैं इस नए लहजे का सावधानी से स्वागत करता हूं। कोई इतनी जल्दी भूलकर माफ़ नहीं कर सकता क्योंकि भारतीयों को ज़मीनी स्तर पर इसके वास्तविक परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं और इन परिणामों से उबरना होगा।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप की नरमी, मोदी की गर्मजोशी… क्या फिर पटरी पर लौट रहे भारत-अमेरिका के रिश्ते?

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-अमेरिका संबंधों पर बयान दिया था उन्होंने कहा था कि मैं मोदी के साथ हमेशा दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। ट्रंप ने भारत को खोने वाले बयान पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है।

यह भी पढ़े: ‘प्रधानमंत्री मोदी देश के दुश्मन हैं’, डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बोला बड़ा हमला

ट्रंप के बयान पर उन्हें जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप और POTUS (अमेरिकी राष्ट्रपति) को टैग करते एक रीपोस्ट किया। उन्होंने ट्रंप के सकारात्मक पक्ष पर फोकस किया और किसी विवाद को जगह नहीं दी।

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका साझेदारी को ‘व्यापक और वैश्विक रणनीतिक’ बताता है, जो रक्षा, व्यापार, तकनीक, और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान भूकंप: भारत आया आगे, रूस भी सक्रिय… अमेरिका ने क्यों नहीं की तालिबान की मदद?