मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने रविवार (11 जून) को एक 34 वर्षीय व्यक्ति को फेसबुक पर राकांपा नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुणे की एक नामी आईटी कंपनी में काम करने वाले आरोपी सागर बर्वे ने सोशल मीडिया पर एक अलग नाम से आईडी बनाकर धमकी भरा पोस्ट डाला था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सागर बर्वे को पुणे में गिरफ्तार किया गया और मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया है। कोर्ट ने उसे मंगलवार (13 जून) तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक सागर बर्वे किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है। हालांकि उसकी इस हरकत के कारणों का पता अभी नहीं लगाया जा सका है।
अलग नाम से बनाई थी आईडी, क्या लिखा था?
आरोपी सागर बर्वे ने नर्मदाबाई पटवर्धन के नाम से एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि शरद पवार को भी नरेंद्र दाभोलकर की तरह मार दिया जाएगा। शरद पवार की बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने हाल ही में मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी। जिसके बाद एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। फेसबुक पोस्ट के अलावा एनसीपी ने आयुक्त के सामने एक और ट्वीट रखा था, हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उस पोस्ट में किसी का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया था।
एनसीपी नेता का दावा, इसके पीछे भाजपा का हाथ
एनसीपी नेता अजित पवार ने दावा किया है कि सौरभ पिंपलकर नामक व्यक्ति ने शरद पवार को धमकी भरा संदेश भेजा है। वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले का भी बयान सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “शरद पवार को लेकर कल से एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है। सौरभ पिंपलकर ने अपने ट्वीट में शरद पवार को धमकी नहीं दी, वो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। अगर वह दोषी हैं तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” शरद पवार ने आगे कहा, “अगर ऐसी धमकी से किसी की आवाज बंद कर सकते हो, तो यह उनकी गलतफहमी है”।